इन राशियों को शुक्र दिलाएंगे सुख-समृद्धि व प्यार - shukra rashi parivartan venus
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-03-2024/640-480-21010765-thumbnail-16x9-2rashifal.jpg)
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Mar 18, 2024, 8:00 AM IST
|Updated : Mar 18, 2024, 9:27 AM IST
हैदराबाद : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. इसी प्रकार सुख-समृद्धि, विलासिता के कारक ग्रह शुक्र वर्तमान में ( Venus transit) कुंभ राशि में राशि में गोचर कर रहे हैं. कुंभ राशि Shukra के मित्र शनि देव की राशि है. शुक्र का कुंभ राशि में गोचर 31 मार्च तक रहेगा. अभी Shukra ग्रह राहु के नक्षत्र शतभिषा में भ्रमण कर रहे हैं, उसके बाद वह 23 मार्च से गुरु के नक्षत्र पूर्व भाद्रपद में भ्रमण करेंगे. Shukra के इस राशि परिवर्तन से कुछ को मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावना रहेगी और तथा कुछ राशियों को बड़े लाभ होने की संभावना है. ज्योतिषाचार्य भानु चौबे से जानते हैं Venus का राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा. shukra rashi parivartan , venus transit , shukra kumbha rashi me .