मांस खाने के लिए मोर का शिकार, ग्रामीणों ने शिकारी को पकड़कर किया वन विभाग के हवाले
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 11, 2024, 9:15 PM IST
शिवपुरी। कोलारस वन परिक्षेत्र के संगेस्वर गांव में मोर के शिकार का मामला सामने आया है. मोर का शिकार करते हुए ग्रामीणों ने देख लिया.उन्होंने आरोपी को पकड़ा और फिर फारेस्ट विभाग की टीम को सूचना दी.मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आरोपी को पकड़ा और मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी. आरोपी गांव का ही रहने वाला है और मांस खाने के लिए उसने मोर का शिकार किया था. फारेस्ट एसडीओ एमके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की दोपहर ग्राम संगेस्वर के ग्रामीणों ने फारेस्ट को सूचना दी कि गांव में पचावली निवासी गोविंदा वाल्मिकी ने जंगल में घूम कर रहे एक मोर को गुलेल मारकर उसका शिकार कर लिया.गांव के लोगों ने गोविंदा को मोर मारते हुए देख लिया तो उन्होंने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फारेस्ट की टीम ने मृत मोर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वन विभाग के एसडीओ एम के सिंह का कहना है कि "मोर का पीएम करवा कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.आरोपी गोविंदा के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मांस खाने के लिए मोर का शिकार किया था."