thumbnail

झोपड़ी में लगी भीषण आग,दो सगी बहनें झुलसी,एक की मौत दूसरी ने भागकर बचाई जान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 6:03 PM IST

शिवपुरी। एमपी में ठंड इतनी तेज है कि हर कोई इससे बचने के लिए आग का सहारा ले रहा है.खास तौर पर खुले में,झोपड़ियों में रहने वाले तो बिना आग के सो भी नहीं सकते.ऐसे में रात को सभी लोग अंगीठी जला लेते हैं ताकि अपने आपको ठंड से बचा सकें. ऐसे में हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं. शिवपुरी में भी बीती रात एक गांव में झोपड़ी में रहने वाली दो बहनें अंगीठी जलाकर सो गईं.देर रात झोपड़ी में आग लग गई.इस हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरी वृद्ध महिला ने भागकर जान बचाई. मामला जिले के पोहरी विधानसभा के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैमई गांव का है. जानकारी के अनुसार कैमई गांव की रहने वाली 2 सगी बहनें माखना आदिवासी उम्र 86 और साबो आदिवासी उम्र 82 साल एक झोपड़ी बनाकर रहती थी. ठंड से बचने के लिए झोपड़ी में अंगीठी जलाकर सो रही थीं, इसी दौरान रात में अंगीठी पर कंबल गिर गया जिससे झोपड़ी में भीषण आग लग गई. बीमारी से ग्रसित माखना आदिवासी आग से बचने के लिए भाग नहीं पाई जबकि साबो ने भागकर अपनी जान बचा ली. बाद में ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक माखना आदिवासी की जलकर मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.