यहां पानी की जगह आग उगलने लगी बोरिंग मशीन, देखिये दुर्लभ वीडियो - Shivpuri Boring Machine Caught Fire - SHIVPURI BORING MACHINE CAUGHT FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 18, 2024, 4:32 PM IST
|Updated : May 18, 2024, 10:42 PM IST
शिवपूरी। खनियाधाना थाना क्षेत्र में एक बोरिंग मशीन में आग लग गई. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने से बोरिंग मशीन जलकर खाक हो गई. वहीं, पास में खड़े ट्रैक्टर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि सिलपुरा का रहने वाला बल्लू यादव क्षेत्र में बोरिंग का काम करने के लिए मशीन किराये पर लाया था. खनियाधाना थाना के पीछे, वार्ड संख्या एक में बोरिंग का काम किया जा रहा था, इस दौरान बोरिंग मशीन में आग लग गई. इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन घंटों बाद फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक मशीन और ट्रैक्टर दोनों जलकर खाक हो चुके थे. वहीं, बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.