शिवपुरी में कृषि फार्म में निकला विशालकाय अजगर, भाग खड़े हुए मजदूर, ऐसे आया पकड़ में - Python Found In Shivpuri - PYTHON FOUND IN SHIVPURI
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 24, 2024, 9:07 PM IST
शिवपुरी: करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के नानकपुर गांव में अजगर दिखाई दिया. अजगर गांव में स्थित एक कृषि फार्म में दिखाई दिया था. उसकी लंबाई 10 से 12 फीट थी. खेत में काम कर रहे मजदूर इस विशालकाय जीव को देखते ही भाग खड़े हुए. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कृषि फार्म के मालिक को दी. फार्म मालिक मोहन माहेश्वरी ने तत्काल इसकी जानकारी पास के सर्प मित्र सलमान पठान को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया. सलमान पठान ने बताया कि, "अजगर केंचुली को छोड़ने के लिए खेत पर इन्तजार कर रहा था. अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया है. उसे अब जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा."