नीमच में महिलाओं ने डांडिया नहीं हाथों में पकड़ी तलवार, राजपूती पोशाक पहनकर किया गरबा
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच: शारदीय नवरात्र के दौरान इन दिनों शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना की जा रही है. नवरात्रि पर गरबा कर महिलाएं माता की आराधना कर रहीं. जिसमें भक्ति के साथ साथ नारी शक्ति का भी एक खास रंग देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि नीमच में परंपरागत डांडिया की जगह 100 से ज्यादा महिलाएं राजपूती परिधान पहनकर हाथों में डंडियों की जगह तलवार लेकर गरबा कर रही हैं. जो स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नीमच में उदय विहार में दुर्गा गरबा महोत्सव समिति द्वारा इस साल पहली बार सार्वजनिक गरबा उत्सव का आयोजन किया गया है. यहां मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है, जो शक्ति और साहस का प्रतीक है.