पवन चक्की के विंड टरबाइन में लगी आग, धूं-धूं कर जलने का वीडियो हुआ वायरल - Shajapur wind mill fire - SHAJAPUR WIND MILL FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 25, 2024, 10:47 PM IST
शाजापुर। शाजापुर जिले के सांपखेड़ा में पवन चक्की की विंड टरबाइन में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद धूं-धूं कर पूरी पवन चक्की जलकर राख हो गई. वहीं आग की लपटें कई किमी दूर से नजर आ रही थीं, जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. आग कैसे लगी इसकी कोई ठोस जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन, बताया जा रहा है कि विंड टरबाइन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है. जिले की पहाड़ियों पर विभिन्न कंपनियों की हजारों विंड टरबाइन लगी हैं. एक विंड टरबाइन से 2.5 किलोवाट से 2.1 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. एक मेगावाट क्षमता की टरबाइन करीब साढ़े पांच करोड़ में स्थापित होती है. बताया जा रहा है कि सांपखेड़ा में जली टरबाइन की क्षमता 1.5 मेगावाट की थी.