सात दिवसीय भव्य संगीतमय भागवत कथा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्त झूमने पर हो रहे मजबूर - Bhagwat Katha in Jamtara - BHAGWAT KATHA IN JAMTARA
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-03-2024/640-480-21110805-thumbnail-16x9-jamtara.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Mar 31, 2024, 9:08 AM IST
जामताड़ा: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है. जहां कथा सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. संगीतमय भागवत कथा को सुनने और आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. संगीतमय भागवत कथा में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव स्वरानंद सरस्वती जी महाराज अपने अमृतमय भागवत कथा से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. साथ ही वह अपने भजनों और संगीत के जरिए भक्तों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं. श्रोता भक्तिभाव से झूमने पर मजबूर हो जा रहे हैं. भागवत कथा में जहां संगीत के माध्यम से कथा का चित्र वर्णन किया जा रहा है, वहीं महाराज कथा के माध्यम से परिवार, सांसारिक और समाज के बारे में ज्ञानवर्धक सीख भी दे रहे हैं. कथा के साथ-साथ आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जा रही हैं और आनंद उठाया जा रहा है.