घर में घुस सांप ने की चोरी, पकड़ा गया तो वापस किया चोरी का माल, लोगों की थमी सांसें - SEONI COBRA SNAKE ENTER HOUSE - SEONI COBRA SNAKE ENTER HOUSE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 14, 2024, 1:18 PM IST
सिवनी: आपने सांप के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन सांप को चोरी करते हुए नहीं देखा होगा. पर ऐसा हुआ है सिवनी के सेलुआ कला गांव में. जहां कोबरा सांप एक किसान ज्ञान सिंह मसराम के घर में मुर्गी के अंडे चोरी कर खा गया. इसके बाद यूरिया खाद की बोरी के नीचे छुपकर बैठ गया. जब इस बात की भनक ग्रामीण किसान को पड़ी, तो किसान ने तत्काल इसकी सुचना सर्प मित्र को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने घंटों कड़ी मशक्क्त कर कोबरा सांप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. जब सर्प मित्र ने सांप को बाहर निकाला, तो देखा की सांप अजीब सा लग रहा है. सांप के अंदर अंडे जैसे प्रतीत हो रहे थे. इसके बाद सर्प मित्र ने बड़ी मुश्किल से सांप के पेट से अंडे बाहर निकाले. जैसे की आप इस वीडियो में देख सकते हैं, कि किस तरह से सर्प मित्र सांप से अंडे उगलवा रहा है. यह सब देखकर ग्रामीण भी दंग रह गए. सांप ने एक-एक कर सभी 8 अंडे मुंह से उगले. मौके पर उपस्थित लोग यह कारनामा देख दंग रह गए. इसके बाद सर्प मित्र ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.