WATCH: हरिद्वार में स्नान करते समय गंगा में बहा हरियाणा का कांवड़िया, SDRF ने किया रेस्क्यू - Kanwadia swept away in Ganga - KANWADIA SWEPT AWAY IN GANGA

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 23, 2024, 9:41 AM IST

हरिद्वार में कांवड़ मेला अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वहीं पर गंगा में नहाते समय लापरवाही के चलते कांवड़ियों के बहने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. मगर इनके लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ के घाटों पर तैनात जवान देवदूत साबित हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना यहां कांगड़ा घाट पर हुई जब एक कांवड़िया गंगा में नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया और बहते हुए डूबने लगा. कांवड़िया को बहता देख घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान गोताखोर विक्रांत और सन्नी कुमार ने गंगा में छलांग लगा दी. एसडीआरएफ के जवान शुभम और आसिफ ने गोताखोरों की मदद करते हुए कांवड़िये को सकुशल बचा लिया. बचाया गया कावड़िया का नाम पवन कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 29 वर्ष है. वह कटमंडी गांव बोर थाना शिवाजीनगर कॉलोनी रोहतक हरियाणा का रहने वाला है और हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.