WATCH: टिहरी झील में डूब रहे घुरड़ को मिला जीवनदान, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाया - Tehri Lake - TEHRI LAKE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 11, 2024, 9:14 PM IST
टिहरी: उत्तराखंड में आए दिन जगंली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में टिहरी झील में एक घुरड़ को डूबते हुए देखा गया, तभी एसडीआरएफ के जवानों ने घुरड़ को डूबने से बचाया और सकुशल झील से निकालकर सुरक्षित झील के किनारे छोड़ दिया. बता दें कि इससे पहले धर्मनगरी हरिद्वार में हाथियों के आने का सिलसिला लगातार जारी था. हरिद्वार के आर्य नगर चौक, पथरी थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर शिव विहार कॉलोनी और ज्वालापुर इलाके में हाथियों के झुंड की चहलकदमी देखी गई थी. रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने से लोगों में भी दहशत है.