तेज बारिश भी नहीं रोक पाई मदद का रास्ता, नदी के बीच फंसे लोगों SDRF ने रात के अंधेर में निकाल बाहर - SDRF rescued 5 people - SDRF RESCUED 5 PEOPLE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 16, 2024, 4:07 PM IST
बारां : गुरुवार को केलवाड़ा क्षेत्र के केदारकुई के पास से निकलने वाली समुराई नदी अत्यधिक बारिश के कारण भारी उफान पर आ गई. इस कारण 5 सहरिया समाज के व्यक्ति नदी के बीच में फंस गए. एक व्यक्ति के पास में मोबाइल होने से उसके ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद इन लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. शाहबाद पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा शाम को 6 बजे थाना अधिकारी मानसिंह मीणा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ टीम और उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा ने मौके पर पहुंचे. एसडीआरफ की टीम बारिश के बीच नदी पर बने हुए टापू पर पहुची और फंसे हुए व्यक्तियों को रस्सी की सहायता से सकुशल बाहर निकाला गया.