संघ प्रमुख का अलवर प्रवास: कार्य विस्तार पर किया मार्गदर्शन - Rss Chief Tour To Alwar
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 17, 2024, 6:01 PM IST
अलवर: आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत सोमवार को यहां संगठनात्मक बैठकों में शामिल हुए. उन्होंने संघ प्रचारकों से संघ कार्य के बारे में फीडबैक लिया. संघ के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर कार्य विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर मार्गदर्शन दिया. प्रांत प्रचारक महेंद्र सिंह मग्गो ने बताया कि अलवर में हुई संगठनात्मक बैठकों में संघ प्रमुख ने जयपुर प्रांत के सभी 1673 मंडलों को कार्य युक्त करने का संकल्प लिया. एक मंडल में करीब 5- 6 गांव होते हैं. शाम को राजेंद्र नगर में गुरु गोविंदसिंह विद्यार्थी शाखा में शामिल हुए और शाखा टोली की बैठक में मौजूद रहे.
महामृत्युंजय महायज्ञ में लिया भाग: अलवर से सरसंघसंचालक मोहन भागवत पावटा क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने बावड़ी में चल रहे महामृत्युंजय महायज्ञ में शिरकत की. उन्होंने मंडप की परिक्रमा की तथा पूजा अर्चना की. भागवत ने यहां हवन कुंड में आहुतियां दी और देश की खुशहाली की कामना की. भागवत ने मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया. इस दौरान यहां सुरक्षा के तौर पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. विराटनगर के डीवाईएसपी रोहित सांखला ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते एक एसपी, दो एडिशनल एसपी, चार डीवाईएसपी, 8 थानाधिकारी समेत 250 पुलिसकर्मी तैनात रहे.