कॉर्बेट में नाईट स्टे कर गर्जिया लौटे सचिन तेंदुलकर, कल कर सकते हैं कैंची धाम के दर्शन - SACHIN TENDULKAR IN UTTARAKHAND - SACHIN TENDULKAR IN UTTARAKHAND
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 30, 2024, 7:48 PM IST
भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि तेंदुलकर समेत 8 पारिवारिक दोस्तों के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी और नाईट स्टे किया. 28 मार्च की शाम को जिम कॉर्बेट पहुंचे सचिन 2 दिन बाद गर्जिया स्थित ताज रिसोर्ट में आ गए हैं. कॉर्बेट में उन्होंने खुली जिप्सी में ढिकाला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बंगाल टाइगर समेत वन्यजीवों का दीदार किया. वहीं, अब सचिन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह ओपन जिप्सी में ढिकाला जोन में भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान वे कॉर्बेट के कर्मचारियों से पार्क और फील्ड स्टाफ के बारे में पूछताछ भी की. वहीं, सूत्रों का कहना है कि सचिन तेंदुलकर कल कैंची धाम दर्शनों के लिए जा सकते हैं.