रिम्स निदेशक का पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में डॉ राजकुमार, चिकित्सकों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्धारित की समय सीमा - रांची में रिम्स
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 12, 2024, 7:53 PM IST
Dr Rajkumar new director of RIMS. रांची में रिम्स के नए निदेशक डॉ राजकुमार ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. रिम्स के नए निदेशक डॉ राजकुमार अस्पताल ने पदभार ग्रहण करते हुए एक्शन में नजर आए. उन्होंने चिकित्सकों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की है. ईटीवी भारत संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने रिम्स के नए निदेशक से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने वो अस्पताल में बतौर निदेशक ज्वाइन करते ही वह काम में लग चुके हैं. वे पहले ही पदभार ग्रहण कर लेते लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से चार्ज लेने में थोड़ा वक्त लगा. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां मिलीं, जिसे दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए रिम्स के नए निदेशक डॉ राजकुमार ने बताया कि रिम्स जैसे सरकारी अस्पताल में वही मरीज आते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. वैसे मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ निशुल्क इलाज मिले यह उनकी प्राथमिकता रहेगी.