गार्डन में कटाई करते समय दराती में फंसा अजगर, देखें कैसे किया रेस्क्यू - Python stuck in garden - PYTHON STUCK IN GARDEN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 1, 2024, 9:26 PM IST
कोटा : बारिश का सीजन में लगातार सांप के निकलने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला गुरुवार को कोटा के चंबल गार्डन में सामने आया. यहां महिला मजदूर घास की कटाई का काम कर रही थी. उसके हाथ में दराती ( घास काटने का औजार) था. इसी दौरान एक अजगर उस दराती पर आ गया. इसके बाद वह और आसपास काम कर रही सभी महिलाएं काम छोड़कर दूर हट गई. सुपर वाइजर ने इसकी सूचना निगम के रेस्क्यूर रॉकी डैनियल को दी. इसपर रॉकी और आसिम ने अजगर की तलाश शुरू की. करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर मिल गया, जिसका सुरक्षित रेस्क्यू किया और पास के वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया.