कोबरा पर चढ़ा स्कूटी की सवारी का शौक! देखकर सभी रह गए हैरान - Cobra Rescue - COBRA RESCUE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 26, 2024, 10:40 AM IST
कोटा : शहर में लगातार सांप और अन्य सरीसृप निकलने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार रात को फिर विनोबा भावे नगर में खड़ी एक स्कूटी में 4 फीट लंबा कोबरा घुस गया. यह स्कूटी अनुपम खंडेलवाल की थी, जिन्हें उनके पड़ोसी ने बताया कि सांप उनकी स्कूटी में घुस गया है. इसके बाद उन्होंने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया और उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया. स्कूटी के हेडलाइट के ऊपर के हिस्से को खोला गया तब जाकर सांप बाहर आया. करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया गया और जंगल में रिलीज किया गया.