डबल डेकर ट्रेन का बदला लुक, अलवर से आने-जाने वाले यात्रियों को मिलेगी ये मजेदार सुविधाएं - RENOVATION OF DOUBLE DECKER TRAIN - RENOVATION OF DOUBLE DECKER TRAIN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 2, 2024, 12:21 PM IST
अलवर : पहली डबल डेकर ट्रेन में लगे कोच के 12 साल बाद दिन फिरने वाले हैं. कोच का नवीनीकरण होने से यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी और उनका सफर आरामदायक हो सकेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि डबल डेकर ट्रेन के कोच का निर्माण 2012-13 में हुआ था. ट्रेन के कोच पुराने होने के कारण इनका नवीनीकरण कर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाना जरूरी हो गया था. 2024 में अजमेर स्थित कारखाने में डबल डेकर ट्रेन के सभी 21 कोचों का नवीनीकरण कार्य किया गया है. डबल डेकर के कोच के बाहरी पैनल पर पेंट करने, टॉयलेट्स को अपग्रेड कर इलेक्ट्रो नयूमेटिक प्रेशर युक्त फ्लशिंग सिस्टम, वॉश बेसिन, मिरर, सेंसर युक्त इंडिकेटर और पानी की बेहतर व्यवस्था की गई है. सीटों को आरामदायक बनाने का कार्य किया गया है. सीटों के कुशन, हैंडल, अपहोल्स्ट्री और रिक्लाइनिंग को बदला गया है. मैंगजीन और समाचार पत्रों के लिए नए मैगजीन पॉकेट, गुणवत्ता युक्त विंडो ग्लास और रोलर ब्लांइडस लगाई गई हैं. कोच के बीच में स्लाइडिंग दरवाजें लगाए गए हैं. रोशनी के लिए ऊर्जा दक्ष एलईडी लगाई गई हैं और बेहतर कूलिंग के लिए डेक एरिया में अतिरिक्त एसी वेंट लगाया गया है. वहीं, सीढ़ियों पर लगे हैंडल की रिपेयरिंग भी की गई है.