पेट्रोल भरवाने के बाद आरोपियों ने पंप कर्मियों पर किया चाकू से हमला, वीडियो वायरल - Ratlam Petrol Pump Workers Attacked - RATLAM PETROL PUMP WORKERS ATTACKED
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 15, 2024, 7:39 PM IST
रतलाम। जिले के बाजना में एक पेट्रोल पंप पर 4 युवकों ने पेट्रोल पम्प कर्मचारियों पर लाठी और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि मंगलवार की शाम 6.30 बजे बाइक सवार आरोपी पेट्रोल पंप पर आए और गाड़ी में पेट्रोल भरवाया. जब रुपए देने को कहा तो आरोपी पेट्रोल पंप कर्मी से बहस करने लगे. आरोपियों का कहना था कि पंप कर्मी ने गाड़ी में कम पेट्रोल डाला है. देखते-देखते बहस इतनी बढ़ गई की मामला मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया. आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी. उन्हीं आरोपियों में से एक ने चाकू से पंप कर्मी पर हमला कर दिया. घटना में पंप पर काम करने वाले दो लोग घायल हुए है. घायलों की शिकायत पर बाजना थाना पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.