राष्ट्रीय मतदाता दिवसः रांची डीसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ, की मताधिकार का सदुपयोग करने की अपील - राष्ट्रीय मतदाता दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 25, 2024, 11:54 AM IST
रांचीः आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. इस मौके पर कई तरह के जागरुकता कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं रांची में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज समाहरणालय में पदाधिकारियों और कर्मियों को मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई. इसके साथ ही रांची वासियों को उन्होंने मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है, लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं, अपने मताधिकार का सदुपयोग करें. उन्होंने योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराने और जिनका नाम पंजीकृत है उन्हें अपने मताधिकार का सही तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की.