छत्तीसगढ़ के लिए मैं हूं बीजेपी की गारंटी, कांग्रेस अपना वजूद बचा ले यही उनके लिए बहुत: रमन सिंह - RAMAN SINGH ATTACKS CONGRESS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 2, 2024, 8:37 PM IST
|Updated : May 2, 2024, 8:45 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ के तीन बार के सीएम और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए मैं बीजेपी की गारंटी हूं. इसके अलावा रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में अपना वजूद बचा ले यही उनके लिए बहुत है. कांग्रेस का राजनीतिक आधार बचा ही नहीं है. भूपेश बघेल के पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं है. जिससे वह कांग्रेस को मजबूत कर सके.
मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए रमन सिंह ने कहा कि मोदी के विकास पर लोगों को भरोसा है. छत्तीसगढ़ में जितने काम किए गए हैं, उस पर लोगों को भरोसा है. भाजपा ने जो काम किया है उस पर लोगों को भरोसा है. तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है तो विकास को नई दिशा दी जाएगी. इस बात को जनता मान रही है और यही बीजेपी की जीत की गारंटी है. मोदी ने पिछले 10 सालों में जो काम किया है उस पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. मोदी जी पर लोगों का विश्वास कायम हुआ है और यही भरोसा और लोगों का विश्वास मोदी के जीत की गारंटी है.
"छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया": छत्तीसगढ़ बनने के बाद रमन सिंह को छत्तीसगढ़ की कमान दी गई. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को बनाने के लिए क्या किया. इस सवाल को लेकर रमन सिंह ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मजबूत रणनीति बनाई थी और यही वजह है कि जनता ने एक नहीं दो नहीं तीन बार भाजपा की सरकार को बनाया. भाजपा ने हमें मुख्यमंत्री बनाया और हमारी नीतियां किसानों के लिए थी, हमारी नीतियां गरीबों के लिए थी, हमारी नीतियां जंगल और जमीन के लिए थी. हमने आदिवासियों के लिए नीतियां बनाई जिस पर लोगों ने भरोसा किया. हम छत्तीसगढ़ को विकास की डगर पर ले जाने के लिए आज के आधुनिक छत्तीसगढ़ की कल्पना को कामयाब करने की दिशा में आगे बढ़े. कुपोषण और पलायन की समस्या पर हमने काम किया. हमने राज्य में पानी की समस्या के समाधान की ओर भी काम किया. पानी की परेशानी को कम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया गया. छत्तीसगढ़ के धान किसानों और वन उत्पादों के संग्राहकों के लिए भी हमने योजना बनाई. इससे एक मजबूत रणनीति खड़ी हुई है जो छत्तीसगढ़ के विकास को गति दे रही है.
"बीजेपी ने मुझे बहुत कुछ दिया, तीन बार सीएम बनाया": छत्तीसगढ़ में 2023 में भाजपा के जीतने पर रमन सिंह को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. राज्य में बदलती भाजपा और बदलाव वाली राजनीति के कारण को लेकर पूछे गए सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी का सिपाही हूं. बीजेपी ने जब भी जो भूमिका में हमें रखा है. हमने उसे पूरा करने का काम किया है. बीजेपी से जो भी जिम्मेदारी मिली उसको विधिवत तरीके से पूरा करने के लिए हमने अपना योगदान दिया है. बीजेपी ने एक नहीं, दो नहीं, तीन बार मुझे राज्य का मुख्यमंत्री बनाया और मैंने बेहतर काम करने की कोशिश की है. जहां तक नई सरकार और नए मुख्यमंत्री को बनाने की बात है तो भाजपा एक ऐसी रणनीति बनाकर चलने वाली पार्टी है, जिसमें पहले ही तय कर लिया गया था कि हम लोगों के सामने ही नए लोगों को अवसर दिया जाए. ताकि विकास के नए आयाम को और मजबूत किया जा सके. पार्टी को भी गति दी जा सके यही वजह है कि बीजेपी ने बदलाव को लेकर यह काम किया है.
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर के रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर हम जीत दर्ज कर रहे हैं. इसमें कहीं कोई शक नहीं है. हम लोगों ने इन सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पहले ही योजना और रणनीति बना ली थी और इस पर हमारा काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो नीति है, ना उनके पास कोई नीयत और ना ही नेता है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस का कुछ होना नहीं है. बीजेपी ने जिस मजबूत रणनीति के साथ काम शुरू किया है. वह यह बताता है कि हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों को जीत रहे हैं.