राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह LIVE: आज से राम मंदिर का श्रीगणेश, घर बैठे करिए दर्शन - अयोध्या धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 22, 2024, 8:05 AM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 3:32 PM IST
अयोध्या धाम में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर सुबह 10 बजे से प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम जारी है. राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में है. अभिजीत मुहूर्त आज (सोमवार 22 जनवरी को) दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक है. रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पौष माह द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड तक है. प्राण प्रतिष्ठा समारोहग में विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक वाद्ययंत्र इस पावन अवसर पर शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी योगी आदित्यनाथ समेत कई देशी-विदेशी मेहमान इस पावन अवसर का हिस्सा बनने पहुंचे हैं. इस शुभ अवसर का साक्षी बनने के लिए अयोध्या धाम में सितारों का तांता लग गया है. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.