Sacred Spirit Festival : लंगा कलाकारों ने जमाया रंग, आज मोहन की वीणा और अमान-अयान के सितार से निकलेंगीं स्वर लहरियां - Rajasthan Mehrangarh Fort
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 24, 2024, 11:15 AM IST
राजस्थान के जोधपुर सेक्रेड फेस्टिवल में शुक्रवार रात को मेहरानगढ़ की जनाना ड्योडी में देर रात तक लंगा कलाकारों की खड़ताल, सारंगी और अलगोजा की गूंज गूंजती रही. देश-विदेश से आए श्रोताओं ने जी भर कर राजस्थानी संगीत का लुत्फ उठाया. शनिवार को यहां फेस्टिवल के दूसरे दिन वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट अपने पुत्र के साथ प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा सितार वादक अमान और अयान अली अपने सितार के तार छेड़ेंगे. शुक्रवार रात लंगा कलाकारों ने एक बाद एक राजस्थानी और सूफियाना प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया. राजस्थानी वाद्य यंत्रों की धुन पर लोग थिरकते रहे. इससे पहले देश की प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका पद्मश्री शुभा मुद्गल ने प्रस्तुति दी. उन्होंने कबीर की रचना 'साहब है रंगरेज चुनार मोरी रंग डारी' से शुरुआत की. उन्होंने ठुमरी, दादरा और ख्याल राग में प्रस्तुति दी. मीरा के भजन रमैया में तो थारे रंग राती...की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया.