खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करते 3 डंपरों को पकड़ा, चालक ने कार्रवाई से बचने के लिए पलटा दिया डंपर - Mining department seized 3 dumper - MINING DEPARTMENT SEIZED 3 DUMPER
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 17, 2024, 9:52 PM IST
रायसेन। सोमवार को भोपाल-जबलपुर हाइवे पर गौहरगंज में माइनिंग विभाग ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध परिवहन करते तीन डंपरों को पकड़ा है. इन डंपरों को थाने ले जाते समय ड्राइवर ने एक डंफर को जानबूझकर पलटा दिया और मौके से फरार हो गया. डंपर में बैठा एक पुलिसकर्मी बाल बाल बच गया. ड्राइवर ने कार्रवाई से बचने के लिए डंपर को पलटा दिया. इसके बावजूद अधिकारियों ने उस डंपर को नहीं छोड़ा और अपने साथ थाने में ले जाकर खड़ा कराया. आपको बता दें कि गौहरगंज क्षेत्र में सैकड़ों क्रेशर खदानें संचालित हो रही हैं. इन क्रेशर खदानों से ही गिट्टी कोपरे का धड़ल्ले से अवैध परिवहन होता है. मौके पर उपस्थित माइनिंग अधिकारी आरके कैथल ने जानकारी देते हुए बताया कि ''आज हम खनिज चेकिंग के लिए जा रहे थे. इस दौरान हमें तीन डंफर रास्ते पर मिल गए, जो बिना रॉयल्टी के थे. इन तीनों डंपरों को लेकर हम थाने की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक डंपर पलट गया. जिसे हमने ठीक कराकर थाने में लेकर आए हैं. तीनों डंपरों को थाने में खड़ा कर दिया गया है. जो डंपर पलटा है. वह जानबूझकर पलटाया गया है ताकि कार्रवाई से वह बच सके और खनिज विभाग उस पर जुर्माना न कर सके, लेकिन हमने उसे छोड़ा नहीं. उसे ठीक करवा कर थाने में खड़ा कर दिया है.''