राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची जामताड़ा, जगह-जगह स्वागत के लिए खड़े दिखे समर्थक - न्याय यात्रा पहुंची जामताड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 3, 2024, 7:22 PM IST
जामताड़ा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जामताड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जामताड़ा पहुंची. जैसे ही उनकी यात्रा मुरली पहाड़ी मोड़ पर पहुंची उनकी एक झलक पाने और देखने के लिए पहले से ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक सड़क के दोनों खड़े हो थे. हालांकि राहुल गांधी का काफीला बिना रुके यात्रा जामताड़ा से गुजर गया. राहुल की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह सुरक्षाबल तैनात किए गए थे. इससे पहले राहुल गांधी देवघर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बाबामंदिर में पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा.