बस्तर में राहुल गांधी की चुनावी रैली LIVE - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बस्तर दौरे पर हैं. बस्तर के ऐतिहासिक लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कांग्रेस की जनसभा चल रही है. राहुल गांधी का यह बस्तर दौरा कई मायनों में खास है. राहुल गांधी की सभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है. 8 अप्रैल को PM मोदी ने भी बस्तर के आमाबाल गांव में जनसभा की थी. बस्तर लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने महेश कश्यप को मैदान में उतारा है जबकी कांग्रेस की ओर से कवासी लखमा मैदान में हैं. कांग्रेस और बीजेपी के दोनों धुरंधर नेताओं की आदिवासी वोटरों पर बढ़िया पकड़ मानी जाती है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर संभाग में मतदान होना है. 17 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. ''लोग मर रहे थे ये थाली बजवा रहे थे'': कोरोना काल में जब लाशों के ढेर लगे थे तब मोदी जी कहते हैं थाली बजाओ. हर प्रदेश से गरीब लोग कोरोना काल में घर लौटे. दिल्ली मुंबई और दक्षिण भारत से छत्तीसगढ़ लौटे. सारे फायदे मोदी जी ने अरबपतियों को दे दिए. छत्तीसगढ़ के लोगों को कोई फायदा नहीं दिया. राहुल ने कहा कि देश के 70 लोगों के पास पूरा पैसा जमा है. देश में बेरोजगारी और महंगाई पर मीडिया नहीं बोलता. मोदी जी जो दिखाते हैं वहीं मीडिया दिखाता है. राम मंदिर पर बोले राहुल गांधी: हिंदुस्तान के राष्ट्रपति आदिवासी हैं उनको राम मंदिर में जाने से मना कर दिया. मोदी जी ने ये मैसेज देश को दिया. बीजेपी का नेता आदिवासी पर पिशाब कर रहा है उस वीडियो को बीजेपी के नेता आगे प्रचारित कर रहे हैं. बीजेपी के आदिवासी नेता जल जंगल जमीन तीनों को बेचने पर तुले हैं. मोदी जी की सरकार गरीबों के लिए नहीं अरबपतियों के लिए काम करती है. गरीबों और आदिवासियों का हक छीन रही है. ''हम नौकरी के क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाने वाले हैं'': हमारी सरकार बनते ही हम नौकरियां देने की शुरुआत करेंगे. हिंदुस्तान में जो भी शिक्षित युवा है उनको नौकरी देना उनको देना हमारा काम होगा. अप्रेंटिसशिप के जरिए लोगों मौके दिए जाएंगे. हिंदुस्तान के बेरोजगार युवाओं को एक साल के लिए रोजगार मिलेगा. जो लोग अच्छा काम करेंगे उनको उसी जगह पर नौकरी दी जाएगी. सरकारी दफ्तरों में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करेंगे: सरकार दफ्तरों में बेरोजगार युवाओं को पर्मानेंट नौकरी दी जाएगी. 16 लाख करोड़ रुपया अमीरों का कर्जा माफ कर दिया. जिन लोगों का कर्जा माफ किया उनमें सिर्फ 16 से 20 अमीर लोग शामिल होगा. हमारी सरकार बनते ही हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. हम साल में एक लाख रुपया लोगों को महालक्ष्मी योजना के तहत खाते में दिया जाएगा. हर महीने 8500 रुपए खाते में दिए जाएंगे जो साल में एक लाख रुपए होगा. हम एक झटके से हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे. ''आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का पैसा दोगुना करेंगे'': 90 फीसदी आबादी को आज उनका अधिकार नहीं दिया जा रहा है. कंपनियों से लेकर मीडिया तक में इन 90 फीसदी लोगों को भागीदारी नहीं मिलती है. एंकर्स से लेकर पत्रकार तक कोई भी आदिवासी नहीं मिलेगा. संपादक भी पिछड़ा नहीं मिलेगा. राहुल ने कहा कि तीन से चार फीसदी लोगों का ही सबकुछ पर कब्जा है. ''हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं'': देश में क्या योजना बनेगी ये निर्णय देश के 90 अफसर तय करते हैं. 90 अफसरों में से सिर्फ एक अफसर आदिवासी होता है. वो आदिवासी अफसर सिर्फ दस पैसे के खर्च का निर्णय लेता है. पिछड़े वर्ग की आबादी के साथ न्याय नहीं हो रहा है. देश का पूरा पैसा दो तीन लोगों के पास ही है. जातिगत जनगणना कराना जरुरी: राहुल गांधी ने कहा कि ''लोगों के पता चलना चाहिए कि देश में हमारी जाति का संख्या कितनी है. संख्या के हिसाब से हमें अधिकार मिल रहा है कि नहीं. मीडिया से लेकर कंपनी तक में 90 फीसदी वाले लोग शामिल नहीं हैं. इन सबको अगर ठीक करना है तो जातिगत जनगणना जरुरी है. सरकार में जब हम आएंगे तो सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
Last Updated : Apr 13, 2024, 2:45 PM IST