रात के अंधेरे में अजगर ने युवक को जकड़ा, ऐसे बची जान - Python Grabbed A Man - PYTHON GRABBED A MAN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 23, 2024, 12:43 PM IST
डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथु गामड़ा पाल गांव में रात के अंधेरे में सड़क से गुजर रहे एक युवक को जकड़ लिया. युवक के चिल्लाने पर आस पास के ग्रामीणों ने उसे अजगर से बचाया. वहीं अजगर को सुरक्षित स्थान छोड़ दिया गया. माथु गामड़ा पाल डूंगेर फला निवासी देवीलाल रात को दुकान से अपने घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में सड़क से गुजरते समय एक अजगर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. अजगर ने देवीलाल को जकड़ लिया.अजगर ने युवक को ऐसा पकड़ा की उसके पूरे शरीर पर लिपट गया. युवक के चिल्लाने पर ग्रामीण ने दौड़कर पहुंचे. पहुंचने पर देखा तो देवीलाल को अजगर ने पूरी तरह से पकड़ा हुआ था. फिर लोगों ने लाठी- डंडों से मारकर उसे अलग किया. लोगो ने अजगर को एक प्लास्टिक के कट्टे में डाल दिया. स्नेक केचर ललित श्रीमाल को बुलाकर अजगर को सौंप दिया, जिसे बाद में सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.