बाड़मेर : जिला कलेक्टर टीना डाबी की ओर से अभिनव पहल करते हुए बाड़मेर शहर को साफ सुथरा, स्वच्छ और मॉडल सिटी बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया 'नवो बाड़मेर अभियान' के तहत स्वच्छता कार्यक्रमों का सोमवार को आगाज हुआ. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शास्त्री नगर अंडरब्रिज से चामुंडा चौराहे तक भामाशाह तनसिंह चौहान मार्ग पर नवो बाड़मेर के तहत सोमवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी की अगुवाई में श्रमदान हुआ.
स्कूली बच्चों से लेकर आमजन ने किया श्रमदान : मेसर्स तनसिंह चौहान और समाजसेवी जोगेंद्रसिंह चौहान की ओर से नवो बाड़मेर अभियान के तहत नगर परिषद के साथ एमओयू साइन कर इन क्षेत्रों को गोद लिया है. ऐसे में आगामी 24 घंटों में इस सड़क मार्ग की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू की गई है. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों से लेकर आमजन ने इस अभियान से जुड़कर श्रमदान किया.
कलेक्टर ने आमजन से की अपील : जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आमजन से बाड़मेर को हमेशा स्वच्छ रखने की अपील की. कलेक्टर ने 24 घण्टे में मार्ग की सुधारने का बेड़ा उठाने वाले समाजसेवी जोगेंद्रसिंह चौहान की प्रशंसा करते हुआ यह रिकॉर्ड बनने वाला है. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, एसडीएम वीरमा राम, समाजसेवी राजेंद्रसिंह, आयुक्त विजय प्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
24 घण्टे में बदलेंगे इस मार्ग की सूरत: समाजसेवी जोगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि स्वच्छता को लेकर दो दिन पहले बाड़मेर को स्वच्छ बनाने के लिए एमओयू साइन किया था. भामाशाह स्व. तनसिंह चौहान मार्ग पिछले काफी समय से बदहाल है. 24 घण्टे में इस मार्ग को स्वच्छ और सड़क मरम्मत, रोड लाइट आदि ठीक करवाएंगे. सड़क पर जो सुविधाएं होनी चाहिए वो सब सही करवाएंगे.