'नशा कर जिंदगी से मत खेलो, खेलना है तो क्रिकेट खेलो' : सुरेश रैना - De addiction campaign - DE ADDICTION CAMPAIGN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 23, 2024, 8:17 AM IST
जोधपुर : पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का कहना है कि नशा करके युवाओं को अपनी जिंदगी से नहीं खेलना चाहिए. अगर खेलना है तो हमारे साथ आकर क्रिकेट खेलो. यह बात रैना ने रविवार रात को जोधपुर पुलिस रेंज में नशा मुक्ति अभियान सवेरा की शुरुआत के मौके पर कहीं. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में रैना ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है. युवाओं को इस ओर ध्यान देना चाहिए. नशा कर जिंदगी से नहीं खेलना चाहिए. अपना एक आइडल बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. आईजी विकास कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नशा बहुत बड़ी परेशानी है. लोगों की पीढ़ियां इस नशे की चपेट में आकर खत्म हो रही हैं. पुलिस लगातार काम कर रही है, लेकिन इसमें सामाजिक भागीदारी भी बढ़ाना है. ं