WATCH: बरवाअड्डा में पीएम के बोल, कहा- जहां उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है - पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 6:23 PM IST

PM Narendra Modi public meeting in Barwada. धनबाद में सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि जहां से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. सिंदरी कारखाना मोदी की गारंटी थी, जिसे हमने पूरी की, ये मोदी की गारंटी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड ऐसी कई गारंटियों का गवाह है, जो पिछले वर्षों में पूरी हुई है. जिसमें देवघर में एयरपोर्ट और एम्स की आधारशिला मैंने रखी और इसका लोकार्पण भी आपके सेवक मोदी ने ही किया. झारखंड उन राज्यों में है, जहां रेलवे का शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है. इसके अलावा बरवाअड्डा के मंच से पीएम ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की परिवारवादी भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बताया. साथ ही पीएम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को जमकर के खाओ वाली पार्टी बताया है. अंत में पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरी हो रही है इसीलिए पूरे देश में नारा लगा रहा है कि अबकी बार 400 पार. बरवाअड्डा में पीएम मोदी की सभा को सुनने की लिए भारी संख्या में आम लोग मौजूद रहे. इन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.