प्रधानमंत्री की पत्नी पहुंची महाकालेश्वर मंदिर, जशोदाबेन ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद - MODI WIFE JASHODABEN VISIT UJJAIN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 29, 2024, 6:28 PM IST
उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन शुक्रवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. यहां जशोदाबेन ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. जशोदा बेन पहले भी कई बार इस मंदिर आ चुकी हैं. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित पुजारी ने पूजन-पाठ संपन्न कराकर आशीर्वाद दिया. जशोदाबन ने गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. उन्होंने बाबा महाकाल को जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और भगवान महाकाल से प्रार्थना की. विशेष बात यह रही कि प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश नहीं किया और बाहर से ही पूजा-अर्चना की. उनके सादगीपूर्ण व्यवहार की मंदिर समिति ने सराहना की और उन्हें सम्मानित किया.