गोड्डा में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह, अलग-अलग मुद्दों पर लोग कर रहे वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 1, 2024, 9:10 AM IST
गोड्डा : गोड्डा लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. लोग मतदान को लेकर बेहद उत्साहित हैं और बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में गोड्डा के 20 लाख मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. सभी मतदाता अपने-अपने मुद्दे को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं. कोई महंगाई और बेरोजगारी, तो कोई भ्रष्टाचार तो कोई राष्ट्रीय मुद्दों पर वोट कर रहा है. गोड्डा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महगामा के अलावा देवघर जिले का देवघर, मधुपुर और दुमका जिले का जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र है. गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा है.