श्रीनगर में फिर दिखाई दिए गुलदार, खौफजदा लोग, देखें वीडियो - srinagar leopard video
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 10, 2024, 1:17 PM IST
श्रीनगर में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां हर रोज कहीं ना कहीं गुलदार दिखाई दे रहा था. ताजा वीडियो श्रीनगर की चुंगी का है, यहां गुलदार पुलिस की चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर हाईवे को पार करता दिखाई दिया. उस समय कुछ ही दूरी पर एक पुलिस का जवान भी ड्यूटी दे रहा था. गनीमत रही कि गुलदार ने जवान पर हमला नहीं किया. वहीं दूसरी घटना श्रीनगर के बिलकेदार का है, यहां सीसीटीवी कैमरे में एक नहीं दो गुलदार कैद हुए हैं. स्थानीय लोग इस इलाके में गुलदार होने की कई बार सूचना वन विभाग को दे चुके हैं. स्थानीय निवास संदीप रावत ने बताया कि कई बार वन विभाग के शिकायत करने के बाद भी विभाग यहां पिंजरे नहीं लगा रहा है. कई बार विभाग को लिखित में शिकायत की गई है. लेकिन विभाग सुनने को तैयार नहीं है, जबकि श्रीनगर में ही दो बच्चों की जान गुलदार ले चुका है.
विदित हो कि श्रीनगर में गुलदार ने ग्वाड़ गांव में 11 साल के अंकित पर हमला कर उसकी जान ले ली. ये घटना पिछले सप्ताह शनिवार की है, जबकि अगले ही दिन रविवार को 4 साल के अयान को गुलदार निवाला बना लिया. घटना के बाद श्रीनगर के अलग अलग जगहों में 5 पिंजरे लगाए हुए हैं. रेंजर ललित मोहन नेगी का कहना है कि गुलदारों को पकड़ने की कोशिश जारी है. उन्हें भी अलग-अलग इलाकों में गुलदार होने की सूचना मिली है. लेकिन फिलहाल आदम खोर गुलदार को पकड़ना विभाग की प्राथमिकता में है, जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.
पढ़ें-श्रीनगरवासी सावधान! एक साथ घूम रहे कई गुलदार, अब तक 2 बच्चे हो चुके शिकार