पार्वती नदी में ऊफान, पुलिया पर चलने लगी पानी की चादर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा सड़क संपर्क - Parvati river in spate - PARVATI RIVER IN SPATE
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-08-2024/640-480-22290620-thumbnail-16x9-cahmbal.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Aug 25, 2024, 1:41 PM IST
कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में निकल रही खातोली की पार्वती नदी में एक बार फिर ऊफान देखने को मिला है. मध्यप्रदेश के भोपाल से निकल कर आ रही पार्वती नदी की पुलिया पर रविवार अलसुबह के समय अचानक पानी आ गया और पुलिया पर करीब 2 फीट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते स्टेट हाइवे 70 कोटा- श्योपुर राजमार्ग पिछले अवरुद्ध हो गया है. पानी की वजह से राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कट गया है. हाड़ौती में लगातार बारिश का दौर जारी है. साथ ही मध्य प्रदेश में भी जोरदार बारिश के बाद खातौली की पार्वती नदी में उफान देखने को मिला है. पानी होने के चलते इटावा खातौली सवाई माधोपुर मार्ग पिछले 31 दिनों से अवरुद्ध है. आपको बता दें कि खातोली की पार्वती नदी में इस मानसून सत्र में 8वी बार उफान देखने को मिला है.