प्रधानमंत्री कर रह परीक्षा पे चर्चा LIVE, छात्रों को दे रहे ज्ञान मंत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर\दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंदेर मोदी परीक्षा पे चर्चा 2024 के जरिए छात्रों, उनके पैरेंट्स और टीचरों से बात कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल स्कूली बच्चों के साथ कार्यक्रम को सुनने पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पास में छत्तीसगढ़ के सुकमा की छात्रा उमेश्वरी को बिठाया. छत्तीसगढ़ से दो छात्रों और एक शिक्षक का परीक्षा पे चर्चा के लिए चयन हुआ है.
छत्तीसगढ़ के छात्र, टीचर अभिभावक परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे हैं. राज्य से गत वर्ष 2023 में 62 हजार 077 छात्रों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने आर्टिकल भेजे और 12 हजार 355 शिक्षकों ने अपने आर्टिकल्स भेजकर उपस्थिति दर्ज की. 2 हजार 876 अभिभावक सहित 77 हजार 308 लोग शामिल हुए. इस साल कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों, पालकों और टीचर्स को भाग लेने का अवसर दिया गया है. भारत सरकार से मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी 2024 तक 1 लाख 56 हजार 459 विद्यार्थियों, 21 हजार 607 शिक्षकों और 5 हजार 963 अभिभावकों ने पंजीयन कराया है.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में साल 2018 में सिर्फ 22 हजार लोग शामिल हुए थे. 6 साल में कार्यक्रम में शामिल होने वाली की संख्या बढ़कर 102 गुना हो गई है. इस साल 2 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.