पन्ना में 21 फरवरी से सजेगा हीरा बाजार, नीलामी में रखे जाएंगे 286.41 कैरेट के बेशकीमती हीरे
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 156 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में 21 फरवरी से शुरू होगी और 23 फरवरी तक चलेगी. इस नीलामी में 286.41 कैरेट के छोटे, बड़े, उज्ज्वल, मटमैले आदि किस्म के हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये है. इस बार नीलामी में सबसे खास बात यह होगी कि इनमें कई ऐसे नायाब हीरे हैं जिनकी बोली एक करोड़ या फिर उससे अधिक तक जा सकती है. हीरा आधिकारी रवि पटेल ने बताया कि ''11.88 कैरेट, 9.99 केरेट 8.01 कैरेट और 7.90 कैरेट के बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र होंगे.'' बता दें कि ''यह हीरा नीलामी दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में हीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और व्यापारियों को हीरे दिखाए जाएंगे. इसके बाद द्वितीय चरण में हीरो की बोली लगाई जाएगी. इन हीरों की नीलामी में सूरत, गुजरात, मुंबई आदि स्थानों से हीरा व्यापारियों के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. हीरों की नीलामी से अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं. फिलहाल विभाग द्वारा नीलामी की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. Panna Diamond Auction