Watch: दूसरी मंजिल की बालकनी से फिसली बच्ची, शेड पर लटकी, पड़ोसियों ने किया रेस्क्यू - Tamil Nadu - TAMIL NADU
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 28, 2024, 8:20 PM IST
|Updated : Apr 28, 2024, 8:34 PM IST
चेन्नई में पड़ोसियों की तत्परता और सूझबूझ से एक मासूम बच्ची की जान बच गई. दरअसल, एक दंपती चेन्नई के तिरुमुल्लैवायल इलाके में एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर निजी फ्लैट में रहते हैं. सात महीने की उनकी एक बेटी है. रविवार को महिला बच्ची के साथ बालकनी में थी. इस दौरान बच्ची हाथ से फिसल गई और पहली मंजिल की बालकनी के ऊपर बने शेड पर गिरी और वहां लटक गई. अगर बच्ची जमीन पर गिरती तो उसके साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी. लेकिन पड़ोसियों ने बच्ची के गिरने की आवाज सुनी और उसे शेड पर लटका देखकर सभी दंग रह गए. सभी ने बच्ची को बचाने के लिए तत्काल उपाय किए और चादर लेकर नीचे खड़े हो गए. इस दौरान कुछ लोग खिड़की से ऊपर चढ़े और बच्ची को सकुशल बचा लिया गया. उसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, बच्ची को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.