UPSC में जामिया की नौशीन को 9वीं रैंक, जानिए कैसे मिली सफलता - UPSC AIR 9 Nausheen Interview - UPSC AIR 9 NAUSHEEN INTERVIEW
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 16, 2024, 8:38 PM IST
नई दिल्ली/गोरखपुर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की नौशीन ने यूपीएससी में 9वीं रैंक हासिल की है. नौशीन ने जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की. नौशीन का सपना हमेशा से IAS बनने का था, जो पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद पूरा हुआ है. नौशीन को यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है. इसके पीछे नौशीन ने पांच वर्षों तक कठिन परिश्रम किया है. वर्ष 2019 से लगातार 3 वर्षों तक वह प्रारंभिक परीक्षा पास करती रहीं, लेकिन मुख्य परीक्षा में सफलता नहीं मिलती थी. फिर भी वह निराश नहीं हुईं और लगातार अपना सपना पूरा करने में जुटी रहीं. ईटीवी भारत से नौशीन ने अपनी सफलता की कहानी साझा की, आप भी सुनिए.....