78 लाख की धोखाधड़ी के मामले में धरा गया तांत्रिक, हथियार सहित लाखों का सोना-चांदी बरामद - Narsinghpur Tantrik arrested - NARSINGHPUR TANTRIK ARRESTED
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 3, 2024, 4:12 PM IST
नरसिंहपुर। गाडरवारा पुलिस ने 78 लाख की धोखाधड़ी करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सागर का रहने वाला तांत्रिक डॉ. यशवंत प्रजापति नामक व्यक्ति है, जिसने 8 लोगों से करीब 78 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है. इस मामले को लेकर आगे की जांच की जा रही है. बताया गया है कि ऐसे और लोग हो सकते हैं जिनसे तांत्रिक ने धोखाधड़ी की होगी. इसकी गहन जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है. तांत्रिक के पास से लाखों के सोना-चांदी, जेवर, नकद पैसे, फोर व्हीलर गाड़ियां और कुछ हथियार जैसे तलवार आदि जब्त किया गया है. वहीं, गाडरवारा पुलिस को इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इनाम देने की बात कही है.