कड़कड़ाती ठंड में धूप का मजा लेती दिखा टाइगर की फैमिली, अठखेलियां देख टूरिस्ट रोमांचित
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 29, 2024, 7:47 PM IST
नर्मदापुरम: नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से जंगली जानवरों के हाल बेहाल हैं. जिसके चलते जानवर भी एसटीआर में धूप सेंकते हुए जंगल सफारी के लिए पहुंचे पर्यटकों को नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो एसटीआर क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को टाइगर की फैमिली तालाब के किनारे धूप सेंकती नजर आई. इस दौरान वह अटखेलियां भी करते दिखे. जंगल सफारी के दौरान पहुंचे पर्यटकों ने सुंदर नजारा अपने कैमरे में कैद किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का यह वीडियो दर्शाता है कि रिजर्व टाइगर क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन है. इस वीडियो पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि, ''सर्दियों के दिनों में अक्सर टाइगर धूप सेंकने तालाब के किनारे बैठने आ जाते हैं.''