स्वर्णनगरी को स्वच्छ करने में जुटी नगर परिषद, कलेक्टर ने भी किया श्रमदान - Gadisar Lake cleaning - GADISAR LAKE CLEANING
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 25, 2024, 12:39 PM IST
जैसलमेर : नगर परिषद जैसलमेर की ओर से ऐतिहासिक गड़ीसर झील पर सफाई श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वच्छता ही सेवा अभियान के की गतिविधियों की कड़ी में मंगलवार को 'आओ मिलकर बनाए अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन' की थीम पर ये आयोजन हुआ. नगर परिषद के आयुक्त लजपालसिंह सोढा व कर्मचारियों के साथ स्थानीय जनता ने जुड़कर श्रमदान किया. वहीं, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने भी श्रमदान में हिस्सा लिया. आयुक्त लजपालसिंह सोढा ने बताया कि आगामी पर्यटन सीजन को मद्देनजर रखते हुए और स्वच्छता में स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पायदान पर अंकित करवाने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम चलाया गया है. कमिश्नर लजपाल सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गड़ीसर झील एक विश्व विख्यात स्मारक है, जिससे स्वर्णनगरी में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलता है. इसे स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखना हर आमजन की जिम्मेदारी है.