चित्तौड़गढ़ के गंगरार इलाके में पैंथर के जोड़े का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण - Movement of panther - MOVEMENT OF PANTHER
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 30, 2024, 1:48 PM IST
चित्तौड़गढ़. तापमान बढ़ने के साथ ही वन्य जीव गांवों की ओर बढ़ने लगे हैं, क्योंकि इन दिनों जंगलों में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में गंगरार क्षेत्र में भी पैंथर के एक जोड़े का मूवमेंट सामने आया है. इससे ग्रामीण दहशत में आ गए. ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दिनों से पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. कई जानवरों को वो अपना शिकार बना चुका है. मामला रायपुरिया गांव के आसपास का है, रविवार रात को गांव के पास स्थित राजपुताना ग्रीन्स नामक एक फार्म हाउस पर पैंथर के जोड़े को चहलकदमी करते देखा गया. ग्रामीणों के अनुसार पैंथर का यह जोड़ा लंबे समय से क्षेत्र में एक्टिव है. गांव से कुत्तों और बकरियों को उठा ले जाता है. कई लोगों की बकरियों को पैंथर ने अपना शिकार बना भी लिया है. उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडेय का कहना है कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया, जिसमें पैंथर के मूवमेंट की पुष्टि हो गई. विभागीय टीम की पैंथर के जोड़े पर नजर बनी हुई है.