मुरैना में मतदान केंद्र पर हमला, उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की, पुलिस को देखते ही भागे - TRIED POLLING BOOTH capturing

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 9:35 AM IST

मुरैना। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के बीच जौनारा में उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की. मतदान दल ने जैसे ही पुलिस को फोन लगाया आरोपी एक बीएलओ कर्मचारी की मारपीट कर भाग गए. मामला जौरा विधानसभा क्षेत्र का है. पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जिलेभर में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था. इसी दौरान जौरा विधानसभा क्षेत्र के जौनारा गांव पोलिंग बूथ पर करीब 3 से 4 उवद्रवी मतदान में खलल डालने पहुंच गए. उपद्रवी यहां पर मतदानकर्मियों को धमकाते हुए बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक कर्मचारी ने पुलिस को फोन घुमा दिया. इससे नाराज होकर उपद्रवी एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर वहां से भाग गए. उधर कुछ ही मिनिटों में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मतदानकर्मियों से बातचीत करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि, ''कुछ असामाजिक तत्वों ने मतदान में खलल डालने की कोशिश की है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.