दबंग ने किसान की बाजरा की फसल में लगाई आग, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम - BULLY SET FIRE MILLET CROP
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 26, 2024, 8:17 PM IST
मुरैना: मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के बरबासिन गांव में दबंग ने बाजरे की फसल में आग लगा दी. आरोप है कि शनिवार को दबंग धर्मवीर गुर्जर ने पुरानी रंजिश के चलते सुरेन्द्र गुर्जर की 6 बीघा की बाजरा की कटी रखी फसल में आग लगा दी, जिससे फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस आगजनी में एक झोपड़ी भी जलकर नष्ट हो गई. फरियादी ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल घटना की सूचना पीड़ित किसान ने पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद्र ठाकुर का कहना है कि, ''देवगढ़ थाना क्षेत्र के बरवासन गांव में एक आगजनी की घटना सामने आई है. एक किसान अपने खेत में कुछ फसल के अवशेष में आग लगा रहा था. तभी पास में रखी फसल में आग लग गई. जिस पर आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.''