मोहन यादव ने छींद धाम में की पूजा अर्चना, कहा- जिनकी बुद्धि दांए बांए जा रही है उनको सदबुद्धि दे भगवान - MOHAN YADAV WORSHIP IN Chhind Dham
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने प्रसिद्ध छींद धाम हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा अर्चना की. जहां कांग्रेस के ऊपर तंज कसते हुए कहा, जिनकी बुद्धि दांए-बांए जा रही है. उनको भगवान सदबुद्धि दे. इसके बाद नर्मदापुरम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 'भगवान राम और श्री कृष्ण मध्य प्रदेश की धरती पर आए. मध्य प्रदेश में कई स्थान है जो भगवान राम और कृष्ण से जुड़े हैं, ऐसे सभी स्थान को तीर्थ स्थल बनाएंगे. यह भगवान हनुमान जी का धाम भी जगमगाएगा. इसकी चिंता भी हमारी सरकार करेगी, कोई कसर बाकी नहीं रहेगा. डॉ. यादव ने कहा आप तो बहुत भाग्यशाली हैं, आपके बीच नरेन्द्र मोदी आपके पिपरिया में आकर निवेदन कर गये. मोदी के निवेदन के बाद हमारे बीच में कुछ नहीं बचता. उन्होंने कहा 'आज का समय मोदी जी का है, मध्य प्रदेश में 29 सीटें जीतकर 400 सीट जीतने का जो नारा दिया है वो सिर्फ कहने के लिए नहीं है, उसे पूरा करके दिखाना है'.