सदन में गरजे हेमंतः कहा- रोऊंगा नहीं, आंसू बचाकर रखूंगा और वक्त आने पर जवाब दूंगा - झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 5, 2024, 2:13 PM IST
|Updated : Feb 6, 2024, 10:24 AM IST
MLA Hemant Soren targeted opposition. चंपई सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव को लेकर आहूत झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में हेमंत सोरेन ने भी भाग लिया. सदन में उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा मैं आंसू वक्त के लिए रखूंगा क्योंकि आपके लिए दलित आदिवासियों के आंसू का कोई मोल नहीं है. आप लोगों के लिए गरीबों के आंसुओं का कोई मोल नहीं है. मैं वक्त आने पर उनके एक-एक सवालों का जवाब एक-एक षड्यंत्र का जवाब तरीके से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजभवन का मामला तो हो गया लेकिन अब विधानसभा से लोग कब अरेस्ट होंगे, लोकसभा से कब अरेस्ट होंगे, राष्ट्रपति भवन से कब अरेस्ट होंगे. इसकी सुनवाई हो महोदय, अब इसी तरह से सदन और इस देश की राजनीति चलेगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि हम कहीं मीडिया को या फिर कोई ऐसा बयान नहीं दे सकते. हमने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से पूछा कि क्या हम सदन में बोल सकते हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं आप सदन में भी नहीं बोल सकते. हमने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में चलिए और वहां लिख करके दीजिए कि मैं विधानसभा में नहीं बोल सकता, यह स्थिति बन गई है इस देश में इस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि ये समय का फेर है और यह भी खत्म होगा, एक बार फिर मैं आपको कह रहा हूं आने वाले समय में मैं और मजबूत होकर के सामने आऊंगा और षडयंत्र करने वाले लोग देखते रहेंगे.