तीजा पोरा के मौके पर मंत्री टंकराम वर्मा ने गाया छत्तीसगढ़ी गीत, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक - Tankaram Verma sang song - TANKARAM VERMA SANG SONG
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 2, 2024, 11:41 PM IST
रायपुर: तीजा पोरा पर्व को लेकर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री टंक राम वर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत गाया. तीजा पोरा पर्व की क्षेत्रीय मान्यता में जिन बातों को कहा जाता है, उसे गीत के जरिए खेल मंत्री ने लोगों को बताया. मंत्री टंकराम वर्मा का गीत सुन सभी मंत्रमुग्ध हो गए. साथ ही सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया.
मंत्री टंकराम वर्मा ने गाया गीत: तीजा पोरा पर्व पर अपने गीतों के जरिए मंत्री टंकराम वर्मा ने यह बताने की कोशिश की कि, इस पर्व का क्या महत्व है? मां के तौर पर इसकी पूजा कैसे की जाती है? बहनें इसकी पूजा कैसे करती हैं? इस पूरे भाव को उन्होंने अपनी गीत के जरिए लोगों को बताया. टंक राम वर्मा ने मंच से ही इस गीत को गया.
गीत गाते समय मंत्री टंकराम वर्मा पूरे मूड में दिखे. इस दौरान मंच पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य नेता मंत्री मौजूद थे. इस कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से महिलाएं भी आई थी.