Watch: गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू - Fire in Jhumri Tilaiya - FIRE IN JHUMRI TILAIYA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 24, 2024, 6:40 AM IST
कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग को बेकाबू होता देख लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां धागा बटन का गोदाम है. अगल-बगल कई दुकानें भी हैं, गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. यदि नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. इधर पीड़ित पक्ष ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान के बगल में आग लग गई है, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे जहां पहले से ही लोगों की भीड़ थी. आग की लपटें बढ़ती जा रही थीं, जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.