नक्सलगढ़ में मनाया गया जश्न-ए-आजादी, बीजापुर में शहीद की मां ने फहराया तिरंगा - martyrs mother hoisted tiranga
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर: बीजापुर में शहीद की मां ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहन किया. शहीद प्रधान आरक्षक नारायण सोढ़ी की माता लक्ष्मी सोढ़ी ने थाना आवापल्ली में ध्वजारोहण किया. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, ग्रामीण और सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्रों के थाना और नए पुलिस कैम्पों में भी आजादी का जश्न मनाया गया. इस दौरान ग्रामीणों, स्कूली बच्चों में काफी उत्साह नजर आया.
बच्चों में दिखा खासा उत्साह: ध्वजारोहण के बाद सभी ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को मिठाई बांटा गया. कई जगहों पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. वहीं, मुतवेंडी सीआरपीएफ कैम्प की ओर से स्कूली बच्चों को खेल सामग्री और जरूरतमंद बच्चों को साइकिल बांटा गया. इस दौरान आयोजित तिरंगा यात्रा में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. तिरंगा यात्रा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. बता दें कि 3 अप्रैल 2021 को थाना तर्रेम क्षेत्र के टेकलगुड़ियम मुठभेड़ में माओवादियों से लड़ते हुए प्रधान आरक्षक नारायण सोढ़ी वीरगति को प्राप्त हुए थे. राष्ट्रपति की ओर से उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.