देखें VIDEO; सेना के सबसे खतरनाक कमांडो मार्कोस, जानिए कौन से हथियार से पानी में करते हैं दुश्मनों पर हमला - Know Your Army Festival - KNOW YOUR ARMY FESTIVAL
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 4, 2024, 3:30 PM IST
लखनऊ: सेना के सबसे खतरनाक जवानों में भारतीय सेना के कमांडो शामिल होते हैं. इनमें नेवी के कमांडो के तो कहने ही क्या? ये बेहद ही खतरनाक होते हैं. इन्हें हम मार्कोस के नाम से जानते हैं. पानी के अंदर दुश्मन को टारगेट करके किस तरह से खत्म किया जा सकता है, इसका जीता जाता उदाहरण हैं मार्कोस. हेलीकॉप्टर से हजारों मीटर की ऊंचाई से पानी के अंदर टारगेट पर प्रहार करते जाते समय यह मार्कोस किस तरह के पैराशूट्स और किन-किन हथियारों का इस्तेमाल करते हैं? क्या है उनकी खासियत. ईटीवी भारत के इस वीडियो में जानिए ऐसे ही एक मार्कोस की जुबानी.